हिंदी सिनेमा में बाबू मोशाय के नाम से चर्चित थे सुपरस्टार राजेश खन्ना अभिनेता हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते थे समय के साथ एक्टर का उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया के साथ रिश्ता खराब होता गया हालांकि एक्टर सिर्फ अपने बच्चों की खातिर पत्नी के साथ रहते थे एक तरफ जहां वो अपनी पहली बेटी ट्विंकल पर जान छिड़कते थे तो दूसरी बेटी रिंकी उन्हें एक आंख नहीं भाती हालांकि आखरी समय में उन्होंने अपनी संपत्ति का हिस्सा दोनों बेटियों में बराबर बांटा दरअसल राजेश खन्ना अपने दूसरे संतान के रूप में बेटा चाहते थे लेकिन बेटी पैदा हो गई इस वजह से वो छोटी बेटी रिंकी से खफा–खफा रहते और उनका चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते थे रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता इतने गुस्से में थे कि वो अपनी बेटी का नाम रखना भी भूल गए थे रिंकी खन्ना ने प्यार में कभी कभी, मुझे कुछ कहना है जैसे फिल्मों में काम किया लेकिन शोहरत हासिल नहीं कर पाईं 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन संग शादी कर रिंकी आज लंदन में खुशहाल जिंदगी जी रही हैं