बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकराएंगे ऋतिक-रजनीकांत, बदली इस फिल्म की रिलीज डेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: yuotube grab

रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है

Image Source: @hrithikroshan

पहले खबर थी कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं

Image Source: imdb

कुली और वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज होंगी

Image Source: imdb

वॉर ऋतिक की हिट फिल्मों में से एक है और फैंस इसके सीक्वल का वेट कर रहे हैं

Image Source: youtube grab

वहीं कुली भी रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है

Image Source: imdb

अगर दोनों फिल्मों का टकराव होता है तो कलेक्शन पर असर पड़ सकता है

Image Source: imdb

ऐसे में आपसी सहमति से एक फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है

Image Source: imdb

मेकर्स ने मूवी को अलग-अलग वीक में रिलीज करने का फैसला लिया है

Image Source: imdb

अगर फिल्म वॉर 2 अगस्त 2025 में रिलीज होती है तो कुली उस दिन रिलीज नहीं होगी

Image Source: imdb