धर्मेंद्र, जितेंद्र या संजीव कुमार नहीं ये एक्टर करना चाहता था हेमा मालिनी संग शादी हेमा मालिनी को यूं ही ड्रीम गर्ल नहीं कहा जाता है एक समय हेमा से कई बड़े और दिग्गज कलाकार शादी करना चाहते थे इनमें जितेंद्र से लेकर संजीव कुमार और राजकुमार तक शामिल थे जितेंद्र के साथ तो हेमा मालिनी शादी भी करने वाली थीं लेकिन ऐन मौके पर यह टूट गई थी संजीव कुमार भी हेमा से शादी करना चाहते थे, उनके ना कहने पर वो सारी जिंदगी कुंवारे रहे खबरों की मानें तो अपने समय के लीजेंड्री स्टार राजकुमार भी हेमा से शादी करना चाहते थे राजकुमार ने फिल्म ‘लाल पत्थर’ से वैजयंती माला को निकलवा हेमा को रोल दिलवा दिया था मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'लाल पत्थर' खत्म होते ही राजकुमार ने हेमा को प्रपोज किया था लेकिन हेमा ने पूरे सम्मान के साथ उन्हें शादी के लिए ना कह दिया था हेमा के जरिए प्रपोजल ठुकराए जाने पर राजकुमार काफी दुखी हुए थे