रकुल प्रीत और जैकी भगनानी अपनी शादी को लेकर खूब एक्साइटेड हैं दोनों की शादी गोवा में होने वाली है रकुल प्रीत कल अपने परिवार के साथ गोवा के लिए रवाना हुईं आज जैकी भगनानी के मम्मी पापा गोवा एयरपोर्ट में स्पॉट हुए जैकी के मम्मी पापा भी खूब एक्साइटेड नजर आए जैकी की मम्मी पूजा भगनानी और पापा वाशु भगनानी पैपराजी को पोज भी दिए रकुल और जैकी की शादी 21 फरवरी को होने वाली है दोनों क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे रकुल और जैकी की वेडिंग इको फ्रेंडली होने वाली है खबर है कि शादी में किसी भी तरह की आतिशबाजी नहीं होगी