पॉकेट मनी के लिए बनी एक्ट्रेस, डूबा करियर तो बनीं प्रोड्यूसर की दुल्हन बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकीं रकुल प्रीत सिंह को कौन नहीं जानता रकुल आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कई रिजेक्शन झेले रकुल ने 18 साल की उम्र में पहली फिल्म साइन कर ली थी लेकिन ये उन्होंने फेम के लिए नहीं बल्कि पॉकेट मनी के लिए साइन की थी 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर धीरे-धीरे उन्होंने पहचान बनाई अजय देवगन के संग भी रकुल प्रीत सिंह काम कर चुकी हैं पर्दे पर रकुल और अजय की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है अजय के संग रकुल रनवे 34 और दे दे प्यार दे में काम किया है रकुल को करियर फिलहाल कुछ खास नहीं चल रहा, इसी बीच प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी कर ली