15 फरवरी को रकुल और जैकी ने ढोल नाइट रखी , जिसमें एक्ट्रेस सज-धजकर पहुंची रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं कपल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें रकुल डायमंड चोकर और साड़ी में नजर आ रही हैं बता दें कि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है ढोल नाइट, इंडियन के प्री वेडिंग रिचुअल्स में से एक है इस पार्टी में ब्राइड और ग्रूम दोनों ने ही जमकर एंन्जॉय किया इस ढोल नाइट में कपल के परिवार और करीबी लोग शामिल हुए वहीं जैकी का घर बेहद खूबसूरत लाइट्स से सजाया गया है दोनों ने ही इस पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना चुना है