रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में ग्रैंड वेडिंग की दोनों की शेयर की हुई तस्वीरों ने ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बना ली है शादी के लिए रकुल ने डिजाइनर मृणालि चंद्र से स्पेशल कलीरें बनवाए थे कलीरों में आर लेटर, दिल बने एनवेलप और हार्ट्स बने हुए हैं तस्वीरों में हसीना ने एक बड़ा सा डायमंड रिंग पहना है जिसने ऑडियंस का ध्यान खींचा इसके पहले भी हसीना ने अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की थी एक्ट्रेस की इस करोड़ो की डायमंड रिंग ने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली कपल लगातार अपनी शादी के अनसीन पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं हाल ही में रकुल-जैकी की हल्दी की रस्म की तस्वीरें सामने आई है इस फोटो में जैकी ने अपनी दुल्हनिया को गोद में उठाया है और बाकी लोग कपल पर फूल बरसा रहे हैं मेंहदी के दौरान कपल ने काफी शानदार आउटफिट पहना था जिसमें दोनों बहुत सुंदर लग रहे हैं