रकुल जैकी की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं कपल गोवा में सात फेरे लेगा रकुल और जैकी की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा यूसुफ इब्राहिम को दिया गया है यूसुफ ने ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई थी वेडिंग सेरेमनी की सिक्योरिटी के लिए यूसुफ इब्राहिम को हायर किया गया है यूसुफ इब्राहिम सेलिब्रिटी सर्कल में वन-मैन आर्मी के नाम से मशहूर हैं टॉप नॉच सिक्योरिटी के साथ-साथ तेजी से फैसले लेने वाले यूसुफ इब्राहिम बॉलीवुड की कई बड़ी शादियों में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा चुके हैं रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं इनकी लव स्टोरी की शुरुआत लॉकडाउन के टाइम पर हुई थी 21 फरवरी को ये कपल शादी करने जा रहा है