मॉल में शख्स कर रहा था इस एक्ट्रेस का पीछा, फिर जो हुआ सुनकर रह जाएंगे शॉक्ड रकुल प्रीत सिंह पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं इसी साल जैकी भगनानी संग उनकी शादी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी रकुल प्रीत जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं रियल लाइफ में उतनी ही निडर और साहसी भी हैं उन्होंने बताया कि एक बार मॉल में एक शख्स उनका पीछा कर रहा था उसके पीछा करने के कारण वे काफी परेशान हो गई थीं फिर एक टाइम बाद वो शख्स उनके कुछ ज्यादा ही करीब आ गया तब तो एक्ट्रेस ने जरा भी न सहा और घूम कर गुस्से में शख्स के जोरदार थप्पड़ मार दिया रकुल की इस कहानी में उनका ये रूप देखकर फैंस काफी शॉक्ड रह गए थे और कई लोग उनके इस स्टेप की तारीफ भी कर रहे थे