राम कपूर ने आलिया भट्ट को क्यों कहा अगली दीपिका पादुकोण?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aliaabhatt,iamramkapoor\Instagram

बड़े अच्छे लगते है फेम राम कपूर हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के शो में पहुंचे थे

Image Source: sid_kannan

जहां उन्होंने ने कई चीजों पर बातचीत की

Image Source: iamramkapoor\Instagram

राम ने स्टारडम पर बात करते हुए कहा कि आलिया में दीपिका पादुकोण जैसे बनने की कैपेसिटी है

Image Source: deepikapadukone,aliaabhatt\Instagram

आलिया कि डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में दोनें ने साथ काम किया था

Image Source: aliaabhatt,iamramkapoor\Instagram

राम कपूर शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा-वो छोटी सी बच्ची थी, उसके गाल अभी भी बच्चों जैसे है

Image Source: adoring.sidharthmalhotra\Instagram

उन्होंने कहा कि आलिया बहुत प्रोफेशनल है वो सेट पर हर किसी को सर बोलती है, भले ही वो उससे छोटा हो

Image Source: aliaabhatt,iamramkapoor\Instagram

राम ने आगे कहा वो आज आलिया भट्ट है और उन्होंने कपूर से शादी की है

Image Source: aliaabhatt,iamramkapoor\Instagram

अगर वो ऐसे ही काम करती रहेंगी तो आने वाले समय में वो दीपिका पादुकोण होगी

Image Source: deepikapadukone,aliaabhatt\Instagram

राम कपूर ने ये भी बताया कि अगर आप इस इंडस्ट्री में प्रोफेशनल नहीं होगे तो इंडस्ट्री आपको टाटा कर देगी

Image Source: sid_kannan