दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी गेन की

एक्ट्रेस हमेशा इस किरदार के लिए रामानंद सागर को आभारी रही हैं

लेकिन अदाकारा को कभी भी टीवी जगत में नाम नहीं कमाना था

वो हमेशा से बड़े पर्दे पर सुप्रसिद्व अदाकारा बना चाहती थीं लेकिन उनकी जर्नी आसन नहीं रही

हाल ही में एक इंटर्व्यू के दौरान अदाकारा ने अपने स्ट्रगल के दिनों का किस्सा सुनाया

एक्ट्रेस ने बताया उन दिनों फिल्मों में सेकंड लीड का किरदार निभाकर वो खुश नहीं थीं

उसके बाद पता चला राज कपूर अपनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए लीड एक्ट्रेस तलाश रहे हैं

फिल्म के नाम से उन्हें लगा ये धार्मिक फिल्म है और वो ऑडिशन देने सेट पर पहुंच गईं

लेकिन उनकी उम्र देखकर राज कपूर ने बिना ऑडिशन लिए ही उन्हें वापस भेज दिया

दीपिका को समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद वो समझ गईं

दरअसल फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स थे जिसको लेकर काफी विवाद हुआ, लेकिन फिर भी फिल्म सुपरहिट रही

दीपिका को समझ आ गया अगर वो इस फिल्म में काम करती तो उन्हें माता सीता का रोल कभी नहीं मिलता