क्या प्यार के लिए करियर छोड़ सकती हैं आलिया भट्ट? एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ranbir_kapoor82

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं

Image Source: aliaabhatt

आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी

Image Source: aliaahatt

इसी साल नवंबर में दोनों ने अपनी बेटी राहा का वेलकम किया था

Image Source: aliaabhatt

बता दें कि आलिया और रणबीर ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के दौरान डेटिंग शुरू की थी

Image Source: imdb

आलिया को डेट करने से पहले रणबीर ने उनसे एक सवाल पूछा था

Image Source: aliaabhatt

हाईवे के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट,ने रणबीर के साथ एक वीडियो शूट किया था

Image Source: imdb

इसमें रणबीर ने आलिया से पूछा था कि क्या आप उस शख्स से शादी करेंगी जो नहीं चाहता की आप काम करें?

Image Source: aliaabhatt

आलिया ने जवाब देते हुए कहा था कि मैं शायद पूरी जिंदगी एक्टिंग करुंगी

Image Source: aliaabhatt

उन्होंने कहा था- मैं जब तक चाहूं तब तक एक्टिंग करना चाहती हूं

Image Source: aliaabhatt

अगर कोई मेरे लिए ये नहीं चाहता, तो आप भी मुझे नहीं चाहते, किसी और को चाहते हैं

Image Source: aliaabhatt