पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी के रामायण में नजर आएंगे इस फिल्म में वो भगवान राम का किरदार निभाएंगे जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं एक्टर की फिल्म रामायण के चर्चे के बीच अब उनका नया लुक लाइमलाइट पर है सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकिम ने हैंडसम हंक के नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें शेयर की हैं शॉर्ट हेयर और ट्रिम्ड बियर्ड में रणबीर काफी डैशिंग लग रहे हैं सोशल मिडिया पर एनिमल फेम का ये लुक सामने आते ही उनके फीमेल फैंस की धड़कने तेज हो गई है अभिनेता के इस नए हेयरस्टाइल ने ऑडियंस को उनका दीवाना बनने पर मजबूर कर दिया इस वायरल पोस्ट में रणबीर के फैंस का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है वहीं कई यूजर्स का कहना है वो एनिमल में रणविजय के किरदार में एक्टर के लॉन्ग हेयर मिस कर रहे हैं बता दें रणबीर कपूर की पीरियड फिल्म रामायण अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी