रणबीर कपूर एनिमल मूवी के बाद हर जगह चर्चे हैं एनिमल के बाद रणबीर अब आगे काम में लग गए हैं वे जल्द नितीश तिवारी की रामायण में श्री राम का रोल प्ले करेंगे रोल के लिए उन्होंने कईं तरह से अपना लाइफस्टाइल बदल दिया है इंडिया टुडे के मुताबिक किरदार में ढलने के लिए रणबीर शाकाहारी बन गए हैं श्री राम की तरह शुद्ध महसूस करने के लिए उन्होंने लेट नाईट पार्टीज भी बंद कर दी है और अब एक्टर घंटों अपने रोल की रिहर्सल करते हैं रणबीर इस रोल के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रहे हैं हेडस्टैंड करते हुए उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में माता सीता का रोल साई पल्लवी प्ले करेंगी