रणदीप हुड्डा ने बताया कि उन्हें ऐश्वर्या से ज्यादा सरबजीत की बहन दलबीर कौर के साथ करीबी महसूस हुई
दलबीर कौर ने रणदीप को अपना भाई मान लिया और उनके बीच एक गहरा रिश्ता बना
रणदीप ने कहा कि फिल्म सरबजीत में उन्हें ऐश्वर्या राय रियल नहीं लग रही थीं
उन्होंने बताया कि फिल्म के दौरान दलबीर कौर के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाया
दलबीर कौर की मौत के बाद रणदीप ने उनकी चिता को अग्नि दी थी
उन्होंने दलबीर की तारीफ की और उनके साथ बिताए समय की यादें साझा कीं
रणदीप ने बताया कि इस फिल्म से उनका अनुभव काफी अहम और प्रभावशाली रहा
उन्होंने सरबजीत की बहन के साथ अपनी निजी बातचीत और रिश्ते की अहमियत बताई
ये सारी बातें रणदीप हुड्डा ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ कहीं
आपको बता दें कि फिल्म सबरजीत साल 2016 में रिलीज हुई थी
ये भी देखें