एक समय पर शाहिद कपूर और करीना कपूर ने एक दूजे को डेट किया था तब दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चा में थी कपल की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते थे दोनों का रिलेशनशिप काफी लंबे टाइम चला था शाहिद-करीना ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया था जब करीना शाहिद को डेट कर रही थीं तो उनके पापा रणधीर कपूर ने एक निकनेम दिया था दरअसल रणधीर कॉफी विद करण के शो में गए थे तभी करण जौहर ने रणधीर से शाहिद के लिए एक निकनेम देने के लिए कहा था उस दौरान एक्टर ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड के लिए ये निकनेम दिया था करीना के एक्स शाहिद को उनके पापा ने डोडो नाम दिया था करीना का निकनेम बेबो है ऐसे में रणधीर शाहिद को भी अपने बच्चों जैसा नाम ही देना चाहते थे करीना-शाहिद की शादी होती तो एक्टर का निकनेम डोडो होता