शाहरुख-आमिर संग बनी खूब हिट जोड़ी, सलमान खान के साथ दे डाली फ्लॉप रानी मुखर्जी ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था शाहरुख के साथ रानी ने कुछ कुछ होता है, चलते चलते, वीर जारा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया आमिर के साथ वह गुलाम और तलाश जैसी सुपरहिट हिट फिल्मों में दिखी थीं रानी मुखर्जी संग भाईजान ने भी कई फिल्मों में काम किया इस जोड़ी ने साथ में एक भी फिल्म हिट नहीं दी रानी मुखर्जी ने फिल्म हेलो ब्रदर में पहली बार सलमान के साथ काम किया था फिल्म कहीं प्यार ना हो जाए में ये जोड़ी फिर एक बार साथ दिखी थी रानी ने सलमान के साथ बाबुल, सावरियां, चोरी चोरी चुपके चुपके जैसी कई फिल्मों में काम किया था बॉक्स-ऑफिस पर कोई फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी