रानी मुखर्जी 46 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं

लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें सांवले रंग की वजह से रिजेक्ट होना पड़ा था

दरअसल करण जौहर कुछ कुछ होता है में टीना के रोल के लिए नई लड़की तलाश रहे थे

आदित्य चोपड़ा ने करण से कहा कि एक नई लड़की आई है उसे ट्राई करो, अच्छी एक्टिंग करती है

करण ने रानी की तस्वीरें देखीं तो साफ- साफ कह दिया था कि ये सांवली है, हाइट भी कम है

कऱण ने कहा कि रानी को ग्लैमरस कैसे दिखाएंगे और एक्ट्रेस का नाम ड्रॉप कर दिया

करण को काफी ऑडिशन के बाद कुछ समझ नहीं आया तो आदित्य के कहने पर रानी को लिया

एक टॉक शो में करण ने अपनी गलती मानी और कहा था कि रानी मुखर्जी वाकयी में टैलेंटेड हैं

कुछ-कुछ होता है रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई

फिल्म में टीना के कैरेक्टर में रानी को खूब पसंद किया गया