90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं रानी मुखर्जी रानी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया उन्हीं में से एक थी साथिया, जिसने उनके करियर को एक नई दिशा दी रानी के करियर में एक दौर था, जब उनका करियर खत्म होने वाला था जब रानी 8 महीने तक घर में बैठी थीं तो उन्हें साथिया ऑफर हुई थी शुरुआत में रानी ने साथिया को भी रिजेक्ट कर दिया था लेकिन यश चोपड़ा ने भी रानी से हां बुलवाने की ठान ली थी यश चोपड़ा ने रानी के माता-पिता को ऑफिस बुलाया था जब वो लोग ऑफिस पहुंचे तो यश चोपड़ा ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया था निर्माता ने रानी को फोन कर कहा कि जब तक वो हां नहीं बोलेंगी, उनके पेरेंट्स को जाने नहीं दिया जाएगा