रानी मुखर्जी 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं 28 साल के करियर में रानी ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं लेकिन शुरुआती दौर में अपनी आवाज की वजह से रानी कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं रानी ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी अलग आवाज की वजह से फैंस के दिलों पर राज किया रानी मे आमिर संग आई फिल्म गुलाम से डेब्यू किया था रानी ने अपनी प्यारी सी मुस्कान, नशीली आंखें और शानदार अभिनय से सभी को दीवाना बना दिया था हालांकि, रानी ने इस फिल्म में डायलॉग्स खुद नहीं बोले थे दरअसल उनकी आवाज के कारण रानी के सभी डायलॉग्स डब कराए गए थे जो रानी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था मालूम हो कुछ-कुछ होता है में पहली बार रानी की रियल आवाज सुनने को मिली थी