रंजीत ने शेयर किए दत्त फैमिली के किस्से, नरगिस को लेकर कहा ये 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया के साथ ही नरगिस इंटरनेशनल स्टार बन चुकी थीं नरगिस और राज कपूर की जोड़ी में कई सुपरहिट फिल्में आई थीं नरगिस और राज कपूर का लव अफेयर भी उस दौर में खूब सुनने को मिलता था बाद में नगरिस की लाइफ में सुनील दत्त आए और राज कपूर से ब्रेकअप हुआ 1958 में सुनील दत्त और नरगिस ने शादी कर ली थी जिसके बाद वो हैप्पी मैरिड लाइफ जिए नरगिस और सुनील दत्त घर पर जो पार्टी दिया करते थे उसके किस्से आज भी दोहराए जाते हैं एक्टर रंजीत ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में सुनील नरगिस दत्त की पार्टी का जिक्र किया है 60-70 के दशक के बाद रंजीत ने लगभग सभी फिल्मों में विलेन बनते थे रंजीत ने बताया कि दत्त फैमिली में गेट-टुगेदर होता था तो नरगिस खुद खाना बनाती थी रंजीत ने बताया कि नरगिस और सुनील दत्त मेहमानों को खाना सर्व करते थे रंजीत ने बताया कि नरगिस की लोकप्रियता सभी ने देखी है वो खाना परोस रहीं ये देखकर वो हैरान थे नरगिस के बेटे संजय दत्त हैं जिनकी पहली फिल्म रिलीज से पहले नरगिस का निधन हुआ था 3 मई 1981 को नरगिस का निधन कैंसर होने के कारण हो गया था वहीं 25 मई 2005 को सुनील दत्त का निधन हार्ट अटैक के कारण हो गया था