रंजीत ने शेयर किए दत्त फैमिली के किस्से, नरगिस को लेकर कहा ये

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@ranjeetthegoli

1957 में आई फिल्म मदर इंडिया के साथ ही नरगिस इंटरनेशनल स्टार बन चुकी थीं

Image Source: Instagram/@nargis_dutt

नरगिस और राज कपूर की जोड़ी में कई सुपरहिट फिल्में आई थीं

Image Source: Instagram/@nargis_dutt

नरगिस और राज कपूर का लव अफेयर भी उस दौर में खूब सुनने को मिलता था

Image Source: Instagram/@nargis_dutt

बाद में नगरिस की लाइफ में सुनील दत्त आए और राज कपूर से ब्रेकअप हुआ

Image Source: IMDb

1958 में सुनील दत्त और नरगिस ने शादी कर ली थी जिसके बाद वो हैप्पी मैरिड लाइफ जिए

Image Source: Instagram/@nargis_dutt

नरगिस और सुनील दत्त घर पर जो पार्टी दिया करते थे उसके किस्से आज भी दोहराए जाते हैं

Image Source: Instagram/@nargis_dutt

एक्टर रंजीत ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में सुनील नरगिस दत्त की पार्टी का जिक्र किया है

Image Source: Instagram/@ranjeetthegoli

60-70 के दशक के बाद रंजीत ने लगभग सभी फिल्मों में विलेन बनते थे

Image Source: Instagram/@ranjeetthegoli

रंजीत ने बताया कि दत्त फैमिली में गेट-टुगेदर होता था तो नरगिस खुद खाना बनाती थी

Image Source: Instagram/@ranjeetthegoli

रंजीत ने बताया कि नरगिस और सुनील दत्त मेहमानों को खाना सर्व करते थे

Image Source: Instagram/@nargis_dutt

रंजीत ने बताया कि नरगिस की लोकप्रियता सभी ने देखी है वो खाना परोस रहीं ये देखकर वो हैरान थे

Image Source: Instagram/@ranjeetthegoli

नरगिस के बेटे संजय दत्त हैं जिनकी पहली फिल्म रिलीज से पहले नरगिस का निधन हुआ था

Image Source: Instagram/@ranjeetthegoli

3 मई 1981 को नरगिस का निधन कैंसर होने के कारण हो गया था

Image Source: IMDb

वहीं 25 मई 2005 को सुनील दत्त का निधन हार्ट अटैक के कारण हो गया था

Image Source: IMDb