गली बॉय 2 में आलिया-रणबीर की जगह दिखाई देगी ये जोड़ी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

गली बॉय तो आपने देखी होगी जिसमें आलिया रणबीर की जोड़ी को खूब प्यार मिला था

Image Source: vickykaushal09/instagram

गली बॉय 2 की खबरें आने के बाद बताया जा रहा है इसमें रणवीर आलिया की जगह विक्की और अनन्या होंगे

Image Source: vickykaushal09,ananyapanday/instagram

गली बॉय 2 की अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है कि कब आएगी

Image Source: vickykaushal09/instagram

लेकिन फिल्म पर काम शुरू हो गया है

Image Source: vickykaushal09/instagram

आपको बता दें कि विक्की कौशल अभी फिल्म लव एंड वॉर में काम कर रहे हैं

Image Source: vickykaushal09/instagram

अनन्या पांडे की बात करें तो वो अभी फिल्म शंकरा में काम कर रही हैं

Image Source: ananyapanday/instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक गली बॉय 2 की कहानी को अर्जुन वरैन सिंह डायरेक्ट करेंगे

Image Source: arjunvarain.singh/instagram

अर्जुन का मानना है कि अनन्या में बहुत पोटेंशियल है जो अभी तक सामने नहीं आया है

Image Source: ananyapanday/instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि गली बॉय और गली बॉय 2 की कहानी बिल्कुल अलग होगी

Image Source: ananyapanday/instagram