दीपिका-रणवीर ने पैप्स को कराया अपनी दुआ के चांद से मुखड़े का दीदार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते सितंबर में बेटी दुआ के माता-पिता बने थे इसके बाद से कपल के फैंस दुआ की चेहरा देखने के लिए बेकरार हैं हालांकि, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी की झलक दिखाई है लेकिन उसका चेहरा किसी को नहीं दिखाया है इस कपल ने अपनी बेटी से मिलवाने के लिए पैपराजी को अपने घर पर इनवाइट किया दुआ के जन्म के बाद ये पहला मौका जब औपचारिक रूप से पैप्स ने उससे मुलाकात की है हालांकि, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पैप्स से एक निवेदन भी किया है इस कपल ने पैप्स से पेटी की फोटोज ना क्लिक करने की रिक्वेस्ट की है . इस खबर के आने के बाद कपल के फैंस काफी ज्याद एक्साइटेड हो गए हैं