रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं

कपल कुछ ही महीनों में इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेगा

रणवीर सिंह ने हाल ही में बताया है कि वह लड़की या लड़का किसके पिता बनना चाहते हैं

एक्टर ने कहा जब आप मंदिर जाते हो तो ये नहीं पूछते कि प्रसाद में लड्डू मिलेगा या शीरा

जो मिलता है बस वो ले लेते हैं

उन्होंने कहा कि यह लॉजिक बच्चे के साथ भी अप्लाई होता है

भगवान उन्हें जो भी देंगे वो उसमें खुश होंगे

रणवीर सिंह ने एक शो में खुलासा किया था कि अगर कभी उन्हें बेटी हुई

वह चाहेंगे कि वो दीपिका पादुकोण जैसी हो

उन्हें वैसी ही क्यूट सी लड़की अपनी बेटी चाहिए