बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी अपने और पूजा भट्ट के रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं

एक बार फिर अभिनेता अपने बयान के वजह से लाइमलाइट में हैं

एक्टर ने खुलासा किया कि बॉलीवुड में लोगों को बर्बाद करना बहुत आम है

रणवीर ने कहा पूजा भट्ट से झगड़े से पहले महेश भट्ट को वह बहुत रिस्पेक्ट करते थे

रणवीर शौरी ने इस दौरान दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया

रणवीर ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में उनके और सुशांत के खिलाफ साजिशें हुई हैं

रणवीर के अनुसार बॉलीवुड में गैंग बनाना, बेइज्जत करना, करियर खराब करना सब नॉर्मल है

एएनआई से इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि महेश भट्ट के लिए सम्मान का इस्तेमाल उन्हें बरगलाने के लिए किया जा रहा है

अभिनेता ने बताया सुशांत के मौत के बाद भी बॉलीवुड के लोगों के सुशांत के खिलाफ होने के चर्चे शुरू हुए

इसलिए एक्टर का मानना है उन्हें यह सब ऑडियंस को ऑन रिकॉर्ड बताना चाहिए