राशा थडानी हाथ में क्यों बांधती हैं काले धागे?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rashathadani\Instagram

राशा थडानी जो कि रवीना टंडन की बेटी हैं

Image Source: rashathadani\Instagram

राशा आजाद फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं

Image Source: rashathadani\Instagram

इन दिनों राशा अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं

Image Source: rashathadani\Instagram

वो काफी खूबसूरत हैं उनके लुक की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं

Image Source: rashathadani\Instagram

लेकिन उनके लुक में एक चीज लोगों ने नोटिस की है

Image Source: rashathadani\Instagram

दरअसल उनके हाथ में बंधे 11 काले धागे को लोगों ने नोटिस किया है

Image Source: rashathadani\Instagram

राशा ने एक इंटरयू में बताया इसमें हर एक धागा 12 ज्योतिर्लिंगों को दर्शाता है

Image Source: rashathadani\Instagram

जहां मैं अब तक गई हूं मैंने हर जगह का एक धागा बांधा हुआ है

Image Source: rashathadani\Instagram

जैसे कि- केदारनाथ, सोमनाथ, रामेश्वरम, इसमें से एक बद्रीनाथ धाम का भी है, हालांकि वो ज्योतिर्लिंग नहीं है मैं आखिरी बार काशी विश्वनाथ गई थी

Image Source: rashathadani\Instagram

उन्होंने आगे कहा- मैं अब तक 11 ज्योतिर्लिंग जा चुकी हूं, अब बस एक नागेश्वर बाकी है

Image Source: rashathadani\Instagram

आप लोगों को बता दें राशा शिव जी की बहुत बड़ी भक्त हैं

Image Source: rashathadani\Instagram