रवीना टंडन की लाडली राशा को हुआ इस क्रिकेटर से प्यार? रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं राशा की डेब्यू फिल्म आजाद 17 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है इस फिल्म में राशा को अमन देवगन संग इश्क फरमाते हुए देखा जाएगा लेकिन रियल लाइफ में राशा का दिल किसी और के लिए धड़क रहा है जी हां कहा जा रहा है कि राशा थडानी किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक क्रिकेटर को डेट कर रही हैं वो क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि कुलदीप यादव बताए जा रहे हैं दरअसल, कुलदीप ने कुछ दिनों पहले राशा की एक फोटो को लाइक की थी तबसे ही दोनों के अफेयर्स की चर्चा शुरू हो गई हालांकि, इंस्टाग्राम पर राशा को कुलदीप फॉलो नहीं करते हैं इसके अलावा दोनों को कभी साथ भी स्पॉट नहीं किया गया है