रवीना टंडन ने 90 के दशक में करोड़ों दिलों को धड़काया और उन पर राज किया

आज यहां हम बात करेंगे साल 2005 की, जब रवीना ने गुस्से में आकर एक लड़की के सिर पर कांच का ग्लास दे मारा था

दरअसल, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने न्यू ईयर पार्टी रखी थी, जिसमें रवीना अपने पति अनिल थडानी के साथ पहुंची थी

देखते ही देखते पार्टी अपने पूरे शबाब पर पहुंच गई, तभी एक लेडी की एंट्री हुई जिसका नाम था नताशा सिप्पी

नताशा, रवीना के पति की एक्स वाइफ हैं, नताशा को देखते ही रवीना का मूड खराब हो गया

पार्टी का माहौल खराब न हो इस वजह से रवीना ने नताशा से दूरी बनाए रखी लेकिन नताशा बार-बार अनिल का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रही थीं

देखते ही देखते सुबह के 4 बज गए, रवीना ने सोचा कि खाना खाकर यहां से घर चलते हैं

रवीना अपने पति अनिल के लिए खाना लेने गईं, वापस आईं तो देखा कि नताशा, अनिल के पैरों के पास बैठी हैं

ये देखकर रवीना को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने टेबल पर पड़ा वाइन का ग्लास उठाया और नताशा के सिर पर दे मारा

लोग तुरंत नताशा को हॉस्पिटल लेकर भागे, वहीं दूसरी तरफ अनिल, पत्नी रवीना को अपने घर लेकर भागे