जब इस एक्टर संग ब्रेकअप के बाद सुसाइड करने वाली थीं रवीना! रवीना टंडन प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं कुछ वक्त पहले ही रवीना ने अक्षय कुमार संग ब्रेकअप पर खुलकर बात की दरअसल अक्षय संग ब्रेकअप के बाद एक मैगजीन ने लिखा था कि रवीना सुसाइड करने वाली थीं रवीना ने कहा कि इसके पीछे सच्चाई कुछ और ही थी असल में वो Meningitis से जूझ रही थीं और इसी वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थीं लेकिन उस दौरान मैगजीन ने कुछ अलग ही एंगल निकाल लिया था रवीना ने कहा कि एक छोटी सी बात का उस वक्त बतंगड़ बनाया गया था क्योंकि इस वक्त वो मैगजीन बेचना चाहते थे लेकिन मेरा परिवार और मेरे दोस्त क्या सोचते हैं सिर्फ मेरे लिए यही मायने रखता था