जब दो सौतनों के बीच इस वजह से फंस गई थीं रवीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रवीना काफी ओपन रहती हैं उन्होंने काफी टाइम पहले मोना और श्रीदेवी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था मोना बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं और रवीना की काफी अच्छी दोस्ती भी थीं वहीं श्रीदेवी भी बोनी कपूर से शादी करना चाहती थीं श्रीदेवी भी उस टाइम तक रवीना की अच्छी दोस्त बन गई थीं रवीना ने बताया कि वे दोनों के बीच इस कारण फंस गई थीं रवीना दोनों की एक साथ परेशानी समझने और सपोर्ट करने में काफी परेशान हुईं उन्होंने कहा कि वे दोनों की बातें समझ रही थीं और दोनों के साथ थीं रवीना के मुताबिक एक टाइम के बाद आप ज्यादा लोगों के पर्सनल मैटर में नहीं घुस सकते लेकिन उस दौरान आप उन्हें एक अच्छे दोस्त की तरह सपोर्ट कर सकते हैं