अपने धर्म से बेहद प्यार करते हैं ये एक्टर-एक्ट्रेसेस, एक ने धर्म के लिए छोड़ दी इंडस्ट्री हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसी हस्तियां हैं जो बहुत धार्मिक हैं हॉलीवुड के भी कुछ एक्टर्स इस लिस्ट में शामिल हैं अपने अंदाज से लोगों का दिल जितने वाले रवि किशन अक्सर मंदिरों में पूजा अर्जना करते नजर आते हैं अगला नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस अुष्का शर्मा का इन्हें भी अपने धर्म से खूब लगाव है हाल ही में एक्ट्रेस प्रेमानंद महराज के आश्रम गई थीं और कई बार नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए भी जा चुकी हैं भाईजान यानी सलमान हर धर्म को मानते हैं एक्टर गणेश चतुर्थी में अपने घर में पूरे विधि विधान से भगवान की पूजा करते हैं बिग बॉस सिजन 6 कंटेस्टें सना खान भी अपने धर्म से बेहद प्यार करती हैं इन्होंने धर्म के लिए इंडस्ट्री ही छोड़ दी हॉलीवुड इंडस्ट्री की नामी सिंगर माइली साइरस हिंदू धर्म में यकीन करती हैं इन्होंने नॉन वेज खाना छोड़ दिया आयरन मैन रॉबर्ट डॉनी जूनियर भगवान श्री कृष्ण से बेहद प्रभावित हैं एक्टर इस्कॉन के फॉलोवर भी हैं