लोग कहते हैं आपकी गालियां सुनकर बुरा नहीं लगता, रवि किशन ने बताई मजेदार बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Ravikishann/Instagram

रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा को सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं

Image Source: Ravikishann/Instagram

उन्होंने अपना नाम बॉलीवुड में भी बनाया है उन्हें लापता लेडीज में भी देखा गया

Image Source: Ravikishann/Instagram

रवि ने काफी बढ़िया और अलग अलग अलग रोल प्ले किए हैं

Image Source: Ravikishann/Instagram

रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक फिल्म में 450 से ज्यादा गालियां दी थीं

Image Source: Ravikishann/Instagram

दरअसल वो अपनी फिल्म मोहल्ला अस्सी के बारे में बात कर रहे थे

Image Source: Ravikishann/Instagram

आपको बता दें कि एक पॉडकास्ट में मोहल्ला अस्सी के बारे में रवि किशन कहते हैं कि

Image Source: Ravikishann/Instagram

उसमें 450 गालियां थी वो फिल्म और स्क्रिप्ट अद्भुत थी

Image Source: Ravikishann/Instagram

आगे वो कहते हैं कि देखिए गाली एक रस है हमारे यहां अस्सी घाट पर जाएंगे हमारे अवध में आएंगे शादियों में गाली देते हैं

Image Source: Ravikishann/Instagram

लोग बोलते है कि भैया आपकी गाली सुनकर बुरा नहीं लगता दो चार और दे दो

Image Source: Ravikishann/Instagram

रवि किशन की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट हुई थी

Image Source: Instagram