ऐश्वर्या ने इस वजह से नहीं की सलमान संग शादी? विवेक की लव स्टोरी थी फेक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद थी

Image Source: salman7aishwarya

अब जर्नलिस्ट हनीफ जावेरी का दावा है कि ऐश्वर्या और सलमान सच में ही शादी करना चाहते थे

Image Source: salman7aishwarya

और वहीं विवेक और ऐश्वर्या के अफेयर की खबरों को टोटल फेक और क्रिएट किया हुआ बताया

Image Source: imdb

विवेक यह दिखाने की कोशिश की कि ऐश्वर्या उनसे पागलों की तरह प्यार करती हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था

Image Source: imdb

इस स्थिति का फायदा उठाते हुए विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और सलमान खान के खिलाफ इंटरव्यू भी दिया। और ये चीज विवेक को भारी पड़ी

Image Source: imdb

हनीफ आगे बताते हैं कि सलमान चाहते थे कि जल्दी से शादी हो जाए

Image Source: beingsalmankhan

ऐश्वर्या उस मुकाम पर थीं कि वो इतनी जल्दी शादी करके सेटल नहीं होना चाहती थीं

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb

जिसकी वजह से दोनों के बीच फिर तनाव आने लग गया

Image Source: imdb

हनीफ ने बताया कि सलमान ऐश्वर्या की बिल्डिंग में जाकर ड्रामा क्रिएट करते थे

Image Source: imdb

जिस वजह से उनके पड़ोसियों ने भी उनके खिलाफ इंटरव्यू दिए

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb

यह बात ऐश्वर्या को बहुत खली और वो खुद ही पीछे हट गईं

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb