आजकल सुर्खियों में हैं रीवा अरोड़ा, जानें कितने करोड़ की मालकिन बन चुकी हैं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/rivarora

उरी फिल्म में काम कर चुकी रीवा अरोड़ा ने कम उम्र में ही करोड़ों कमा लिए हैं

Image Source: Instagram/rivarora

रिपोर्ट्स के अनुसार रीवा की नेटवर्थ कुल 8.2 करोड़ रुपये है

Image Source: Instagram/rivarora

एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम में कुल 11.5 मिलियन और यूट्यूब में 2.03 फॉलोअर्स हैं

Image Source: Instagram/rivarora

हालांकि रीवा की उम्र के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है

Image Source: Instagram/rivarora

लेकिन कई पोर्टल्स में यह बताया गया है कि रिवा का जन्म 1 फरवरी 2006 को हुआ था

Image Source: Instagram/rivarora

2022 में रीवा सवालों के घेरों में फंस गई थी क्योंकी एक्ट्रेस ने करण कुंदरा के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया

Image Source: Instagram/rivarora

वीडियो नेटिजन्स को पसंद नहीं आई और कई बाल कल्याण संगठनों ने वीडियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Image Source: Instagram/rivarora

रिपोर्ट्स के मुताबिक एन सी पी सी आर की शिकायत के बाद रीवा के इंस्टाग्राम हैंडल को डिलीट कर दिया गया

Image Source: Instagram/rivarora

बाद में रीवा की मां ने सभी से माफी मांगी जिसके बाद एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम को वापस एक्टिव कर दिया गया

Image Source: Instagram/rivarora