जब इस एक्ट्रेस को चप्पलों से मारने वाली था सास?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rekhajifp

रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफ सक्सेसफुल रही तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ विवादों से भरी रही

Image Source: @rekhajifp

रेखा और विनोद मेहरा की कथित शादी भी चर्चा में रही थी

Image Source: @rekhajifp

रेखा ने विनोद के साथ अपने रिश्ते के बारे में एक हिंट भी दिया था

Image Source: @rekhajifp

रेखा ने कहा था- विनोद ने सुबह मुझे मेरे बर्थडे पर किस किया लेकिन मेरे बेडरूम की प्राइवेसी में

Image Source: @rekhajifp

कथित तौर पर रेखा और विनोद ने कलकत्ता में एक सीक्रेट शादी कर ली थी

Image Source: @rekhajifp

शादी के बाद विनेद रेखा को अपनी मां से मिलवाने के लिए अपने घर निब्बाना ले गए

Image Source: @rekhajifp

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा जैसे ही विनोद मेहरा की मां कमला के पैर छूने के लिए झुकीं

Image Source: @rekhajifp

उन्होंने एक्ट्रेस को धक्का दे दिया और घर में घुसने से मना कर दिया

Image Source: @rekhajifp

उन्होंने न केवल रेखा के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें अपमानित किया

Image Source: @rekhajifp

बल्कि उन्हें पीटने के लिए अपनी चप्पल भी उतार ली थी

Image Source: @rekhajifp