शादी के तीन महीने में ही पति से बोर हो गई थी ये दिग्गज एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @legendaryrekha

रेखा ने यूं तो तमाम फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया

Image Source: @legendaryrekha

लेकिन बात अगर उनकी निजी जिंदगी की की जाए तो ये काफी उथल-पुथल भरी रही

Image Source: @legendaryrekha

यासिर उस्मान ने अपनी कीताब ‘रेखा द अनदोल्ड स्टोरी’ में एक्ट्रेस की जिंदगी के कई खुलासे किए हैं

Image Source: @legendaryrekha

किताब में उन्होंने बताया है कि आखिर रेखा की शादी क्यों नहीं चली थी और उनके पति मुकेश ने सुसाइड क्यों की थी

Image Source: @legendaryrekha

4 मार्च 1990 की दोपहर को मुकेश ने रेखा के घर पहुंचकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था

Image Source: @legendaryrekha

एक्ट्रेस पहले तो ये सुनकर हैरान हुई फिर वे भी मुकेश संग शादी के लिए तैयार हो गई

Image Source: @legendaryrekha

रेखा बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं और ऐसे में काम की वजह से वे मुंबई में रहा करती थीं

Image Source: @legendaryrekha

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अपनी पत्नी रेखा के शादी के बाद फिल्मों में काम करने को पसंद नहीं करते थे

Image Source: @legendaryrekha

नों की शादी को एक साल भी नहीं हुआ था और इनकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव बढ़ता जा रहा था

Image Source: @legendaryrekha

रेखा इतनी परेशान हो गई कि उन्होंने मुकेश से तलाक लेने की ठान ली और इसके लिए अर्जी भी लगा दी थी

Image Source: @legendaryrekha