मां की जुए की लत के कारण इस एक्ट्रेस ने की थी सुसाइड की कोशिश रेखा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं रेखा का बचपन ठीक नहीं गुजरा, वो अपनी मां के पास रहती थीं उन्होंने अपने पेरेंट्स के बीच होने वाले झगड़ों को बहुत करीब से देखा है रेखा के पिता ने बेटियों को नाम तक देने से इंकार कर दिया था रेखा के पिता जेमिनी का दिल किसी दूसरी साउथ एक्ट्रेस पर आ गया जिसकी वजह से उनकी मां बुरी तरह से टूट गईं और गलत संगत में पड़ गई यासिर उस्मान की किताब के मुताबिक रेखा की मां को घोड़ों पर पैसे लगाने की लत लग गई रेखा को समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे, पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं रेखा ने दुखी होकर सुसाइड करने की कोशिश की, उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा वक्त रहते उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया और बचा लिया गया