रेखा के सामने अमिताभ का जिक्र, कह दी ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kapilsharma IMDb

कपिल शर्मा के शो में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा शिरकत करने वाली हैं

Image Source: @kapilsharma

शो में कपिल ने रेखा के सामने अमिताभ बच्चन का जिक्र कर दिया

Image Source: IMDb

कपिल शर्मा रेखा से कहते हैं कि मैम हम लोग केबीसी खेल रहे थे बच्चन साहब के साथ, मम्मी और मैं उनके सामने बैठे हुए थे

Image Source: IMDb

तभी उन्होंने मम्मी से पूछ लिया कि देवी जी आपने क्या खाकर पैदा किया है इन्हें

रेखा ने पहले ही जवाब दे दिया और कहा दाल और रोटी

Image Source: IMDb

यानी एक्ट्रेस ने केबीसी का वो एपिसोड पूरा देखा है

इसके बाद रेखा कहती हैं कि मुझसे पूछिए ना एक-एक डायलॉग मुझे याद है

Image Source: IMDb

रेखा कहती हैं कि मुझे इस बात पर एक शेर याद आ गया है

Image Source: IMDb

कुछ तो मिरे पिंदार-ए-मोहब्बत का भरम रख, तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिए आ

Image Source: IMDb