अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं

इन्होंने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है

फैंस आज भी दोनों की जोड़ी बेहद पसंद करते हैं

एक्टर रंजीत ने इनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था

रंजीत ने बताया था कि रेखा अमिताभ से मिलने के लिए अपनी शिफ्ट बदलती रहती थीं

जिस वजह से उनके हाथ से फिल्में निकल जाती थीं

रंजीत साल 1990 में फिल्म कारनामा बना रहे थे

इस फिल्म में रेखा और धर्मेंद्र को लीड रोल में लिया था

फिल्म की शूटिंग शुरू हई तो रेखा ने कहा कि वो शाम को शूटिंग नहीं करेंगी

ऐसा इसलिए था क्योंकि वो अपनी शामें अमिताभ के साथ बिताना चाहती थीं

रेखा के टाइम शिफ्ट के कारण रंजीत ने धर्मेंद्र और रेखा दोनों को खो दिया

और बाद में विनोद खन्ना और फरहा के साथ फिल्म बनाई