एक्ट्रेस रेखा ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी शादी के महज 6 महीनों बाद ही तलाक की अर्जी दे दी थी तलाक के चंद महीनें बाद मुकेश ने 1991 में आत्महत्या कर ली थी मनीषा कोइराला ने नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट से शादी की थी कपल ने दो साल बाद तलाक ले लिया था पुलकित सम्राट ने सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से साल 2014 में शादी की थी दोनों ने शादी के चंद महीनों बाद साल 2015 में तलाक ले लिया सारा खान ने साल 2011 में रियलिटी शो बिग बॉस में अली मर्चेंट से शादी की थी शो से निकलकर कपल ने तलाक ले लिया करण सिंह ग्रोवर ने श्रद्धा निगम से शादी की थी शादी के 10 महीने बाद ही तलाक हो गया था एक्टर ने इसके बाद जैनिफर विंगेट से शादी की ये शादी भी लंबी नहीं चल सकी