रेखा को लता मंगेशकर क्यों कहती थीं मम्मा, जानें दिलचस्प वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: peepingmoonofficial\Instagram

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंची थी

Image Source: thegreatindiankapilshow\Instagram

शो में उन्होंने कई यादगार फिल्मों और किस्सों के बारे में बात की

Image Source: thisisnoniey\Instagram

जिसमें 1979 में रिलीज हुई फिल्म सुहाग के बारे में बात की

Image Source: thegreatindiankapilshow\Instagram

कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड में रेखा का काफी मस्ती भरा अंदाज था

Image Source: thegreatindiankapilshow\Instagram

शो में रेखा ने बताया कि वो लोगों का बहुत अच्छा मिमक्री करती हैं

Image Source: thegreatindiankapilshow\Instagram

कपिल ने रेखा से सिंगर लता मंगेशकर की कॉपी करने को कहा

Image Source: thegreatindiankapilshow\Instagram

रेखा ने इस बात पर बताया कि वो लता जैसी बेटी चाहती थीं

Image Source: tarun_khiwal\Instagram

रेखा ने बताया कि उन्हें लता मंगेशकर ने बर्थडे पार्टी में बुलाया था तभी मैंने सबके सामने कहा था मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं

Image Source: lata_mangeshkar\Instagram

और उन्होंने कहा कि अगर भगवान मेरी बात सुन रहे तो मुझे अगले जन्म में लता जैसी बेटी जरुर देना

Image Source: lata_mangeshkar\Instagram

लेकिन लता जी ने पलटकर कहा अगले जन्म में क्यों? इसी जन्म में मैं आपकी बेटी हूं और वो मुझे मम्मा कहने लगीं

Image Source: ginnichatrath\Instagram