जब प्रेग्नेंसी को लेकर रेखा ने दिया था बयान, आग की तरह फैली थी बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rekhajifp

रेखा फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चे में बनी रहती हैं

Image Source: @rekhajifp

उनकी लाइफ में ऐसी कई बातें हुईं जिन्हें सोचकर आपको भी यही लगेगा कि कोई इंसान इतना कैसे झेल सकता है

Image Source: @rekhajifp

लेखक यासिर उस्मान ने 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' नाम की एक बायोग्राफी किताब लिखी थी

Image Source: @rekhajifp

रेखा की उस बायोग्राफी में सबकुछ लिखा है और उसी में उनके अफेयर्स, शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर भी बातें लिखी हैं

Image Source: @rekhajifp

रेखा ने कहा था, 'फिल्म इंडस्ट्री में भले ही मेरा बहुत नाम हो लेकिन सच ये है कि मेरी लाइफ इतनी भी ठीक नहीं रही

Image Source: @rekhajifp

मैं सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हूं बल्कि मैं एक बदनाम एक्ट्रेस हूं जिसका पास्ट बहुत खराब रहा

Image Source: @rekhajifp

मैंने प्यार भी किया, शादी भी की लेकिन कभी मां नहीं बन सकी क्योंकि ये सिर्फ एक संयोग है कि मैं अब तक प्रेग्नेंट नहीं हुई

Image Source: @rekhajifp

फिर भी मुझे लाइफ से कोई शिकवा नहीं है और उन्हें सबकुछ मंजूर है

Image Source: @rekhajifp

रेखा हर बात को बेबाकी से कहना पसंद करती हैं और उनका यही अंदाज उनके फैंस को हमेशा पसंद आता है

Image Source: @rekhajifp