इन सफल कोरियोग्राफर्स ने फिल्म निर्देशन का रुख किया

और कोरियोग्राफी में भी इन्होंने सक्सेज पा ली

लिस्ट का पहला नाम है प्रभु देवा का

वह एक बेहतरीन डांसर रहे हैं जिन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया

वहीं सलमान की वांटेड जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट भी की है

कोरियोग्राफर अहमद खान भी डायरेक्शन के फील्ड में सक्सेसफुली आ गए

फराह खान ने अपने निर्देशन में कई बेहतरीन मूवीज दी हैं

इनमें शाहरुख की ओम शांति ओम और मैं हूं ना जैसे नाम भी शामिल हैं

लोग रेमो डिसूजा की कोरियोग्राफी के कायल हैं

एबीसीडी जैसी फेमस फिल्में दे चुके रेमो निर्देशन में भी कुछ कम नहीं