HAHK में रेणुका ने कैसे किया था सीढ़ियों से गिरने वाला सीन शूट? रेणुका शहाणे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं हम आपके हैं कौन में सलमान की भाभी वाले रोल के लिए उन्हें खूब फेम मिला उनका ये रोल इतना पॉपुलर हुआ कि उसके बाद उन्हें कई रिश्ते भी आने लगे मूवी में आगे चलकर रेणुका का किरदार सीढ़ियों से गिर कर मर जाता है कपिल शर्मा शो में उन्होंने बताया कि वो सीन शूट कैसे हुआ रेणुका ने कहा कि वो सारी सीढ़ियां स्पंज से बनी हुई थीं और काफी सॉफ्ट थीं डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उनकी सेफ्टी के लिए सारे इंतजाम किए थे और समय समय पर उनसे सीन के दौरान पूछ भी रहे थे कि वे ठीक हैं या नहीं रेणुका ने बताया क्योंकि सीढ़ियां स्पंज की थीं, तो उन्हें तो गिरने में भी मजा आ रहा था