सुशांत केस में रिया को क्लीन चिट मिलने पर इन सेलेब्स ने दिया रिएक्शन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है

Image Source: @rhea_chakraborty

14 जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट पर मृत अवस्था में पाए गए थे

Image Source: youtube grab

इसके बाद रिया चक्रवर्ती पर सबसे ज्यादा आरोप लगाए गए थे और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था

Image Source: youtube grab

अब दिया मिर्जा और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने उनके समर्थन में बात की है

Image Source: youtube grab

दिया मिर्जा ने लिखा है कि रिया से लिखित में माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने उनका उत्पीड़न किया है

Image Source: youtube grab

आलिया भट्ट की मां ने सपोर्ट करते हुए लिखा क्या आपने यह सब तब सोचा था जब बेचारी को बेवजह जेल में डाल दिया गया था

Image Source: youtube grab

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद सीबीआई ने दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कीं

Image Source: youtube grab

एक एक्टर के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने पैसों के गबन और भी कई आरोप शामिल थे

Image Source: youtube grab

दूसरी रिपोर्ट रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ करवाई थी

Image Source: youtube grab