सुशांत की डेथ के बाद जेल में कैसे कटे रिया के दिन? एक्ट्रेस ने किया खुलासा रिया चक्रवर्ती सुशांत संग रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं सुशांत की मौत का इल्जाम उनके परिवार वालों ने रिया पर लगाया था जिसके बाद उनसे सुशांत की मौत को लेकर काफी पूछताछ की गई थी इसी को लेकर हाल ही में रिया ने एक इंटरव्यू में अपना एक्सपीरियंस बताया है रिया ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुशांत की मौत के लिए उन्हें ब्लेम किया जाएगा ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को उन्होंने बताया कि उन्हें तरह-तरह के नामों ने बुलाया गया आगे उन्होंने कहा कि जो भी उनके साथ हुआ शायद वे उसे कभी नहीं भूल पाएंगी और इस सब के चलते काफी टाइम तक वे गुस्से में भी रहती थीं गुस्से में रहना और मूव ऑन न करने से उनकी सेहत पर इसका काफी असर पड़ा जेल में उन्होंने करीब 1 महीना बिताया जो उनके लिए काफी मुश्किल था उन्होने कहा कि जेल में हर दिन उन्हें एक साल के बराबर लगता था और अपने छोटे भाई को जेल में देखना भी उनके लिए काफी दर्दनाक था