ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बेटी का नाम किया रिवील, जाने क्या है मतलब ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर इस साल एक बेटी का जन्म हुआ दोनों इन दिनों अपना पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं वोग को दिए एक इंटरव्यू में ऋचा और अली ने इसके बारे में बात भी की ऋचा और अली ने अपनी बेटी का नाम जुनैरा इदा फजल रखा है जुनैरा का मतलब होता है जन्नत का एक फूल इंटरव्यू में ऋचा ने बताया कि बेटी को प्यार से वे जूनी भी कहती हैं अली फजल ने बताया कि अब बच्चा होने के बाद घर से निकलने में उन्हें टेंशन होती है वे हमेशा बेटी और ऋचा के पास ही रहना चाहते हैं, उन्हें देखना चाहते हैं ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अबतक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है