हाल में आई हीरामंडी की एक्ट्रेस ऋचा चड्डा सुर्खियों में हैं

ऋचा ने 2022 में एक्टर अली फजल से लव मैरिज की थी

ऋचा जब अली को डेट कर रही थीं तब वह डर रही थीं कि घर में पता न चल जाए

ऋचा ने गैलट्टा इंडिया में कहा कि आप अपनी पसंद में टिकेंगे तो आपका परिवार भी साथ देगा

ऋचा ने कहा कि उनको डर था कि उनकी यह कहानी उनके पैरेंट्स को दूसरों से न पता चले

वह चाहती थीं कि यह बात अपने पैरेंट्स को वह खुद बताएं

उन्होंने विक्टोरिया और अब्दुल के प्रीमियर में वेनिस जाने से पहले अपने पैरेंट्स को बताया

ऋचा ने बताया कि उन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोविड के टाइम में शादी की थी

और लॉकडाउन के कारण किसी को पता नहीं चला था

ऋचा और अली शादी के 2 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं