बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का 2020 में कैंसर से निधन हो गया कोरोना काल में उनके देहांत से परिवार को उनके अंतिम संस्कार का भी समय नहीं मिला एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा और भरत साहनी ने उनके आखिरी पलों को याद किया रिद्धिमा ने खुलासा किया पिता के मृत्यु पर दुखी नहीं होने के कारण उनके परिवार को काफी ट्रोल किया गया था उन्होंने आगे कहा, लोगों को नहीं पता उस दौरान परिवार किस स्थिति से गुजर रहा था ऋषि कपूर के आखिरी वक्त में उनके पास नहीं रहने का रिद्धिमा को बेहद अफसोस है रिद्धिमा के पास उनके पापा की आखिरी मेमोरी के नाम पर बस एक मिस्ड कॉल है ऋषि कपूर ने बेटी को अपनी मृत्यु के 2 दिन पहले फोन किया था लेकिन वह उठा नहीं पाईं कॉल बैक करने पर ऋषि कपूर बेटी से बात नहीं कर पाए थे रिद्धिमा ने खुलासा किया, दिवगंत ऋषि सिर्फ कैमरा फेस करना चाहते थे और हर वक्त फिल्मों के बारे में सोचते थे ऋषि कपूर चाहते थे वह अपनी अधूरी फिल्में पूरी करें लेकिन उनकी फैमिली उन्हें मना करती थी ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन थी