जब रोमांस के बादशाह ने छोड़ दी थी फिल्में, अब बेटा जीत रहा है दिल हम बात दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की कर रहे जो 4 साल पहले दुनिया को अलविदा कह गए ऋषि कपूर आज भले ही ना हों लेकिन फिल्मों के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे ऋषि कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बॉबी से बतौर रोमांटिक एक्टर किया जो छवि काफी समय तक बनी रही 12 साल पहले एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रोमांटिक रोल्स से उन्हें शर्मिंदगी भी हुई 2011 में फर्स्टपोस्ट से ऋषि कपूर ने कहा था कि बतौर स्टार उन्होंने 25 सालों तक काम किया इसके बाद वो रोमांटिक किरदारों से शर्मिंदगी महसूस करते हुए ऊबने भी लगे थे ऋषि कपूर का मन बतौर लीड एक्टर हटने लगा और वजन बढ़ने के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया इसलिए कुछ समय का गैप लेने के बाद ऋषि विलेन और पिता बनकर इंडस्ट्री में जमे रहे ऋषि कपूर ने 1973 के बाद से 80 और 90 के दशक में ढेरों रोमांटिक फिल्में की जिनमें ज्यादातर सफल रहीं ऋषि कपूर ने नीतू कपूर से शादी की और उन्हें एक बेटी रिद्धिमा, एक बेटा रणबीर हुए ऋषि की विरासत अब उनके बेटा रणबीर संभाल रहे हैं जिनके हर तरह के रोल फैंस को पसंद आते हैं रणबीर ने 2022 में पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी कर ली और इन्हें एक बेटी राहा है